About Us

हेल्लो,
         फ्रेंड्स नमस्कार, मैं अविनाश कुमार,
राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत स्थापित
श्री लालदेव मीरा फाउंडेशन द्वारा संचालित, कुशल युवा केंद्र पर एक LF के पद पर कार्य करता हूँ
जहां पर कंप्यूटर के साथ साथ तीन सब्जेक्ट की बेसिक जानकारिया दिया जाता हैं

कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर का  परिचय

इस सेंटर को SDC कहा जाता हैं, SDC का मतलब SKILL DEVLOPMENT CENTER हैं!
सेंटर का नाम :- श्री लालदेव मीरा फाउन्डेशन
सेंटर का कोड :- KYP09030057
सेंटर का पता :- मंगनी चौक, पदुमकेर, पताही, पूर्वी चंपारण, बिहार 
सेंटर कोडिनेटर नाम :- श्री अमित कुमार सिंह,

-: इस सेंटर पर सभी TEACHER’S का एक परिचय :-

1. Avinash Kumar :- Learner Facilitator, Assistant Coordinator And Counselor Cum HR.


2. Guddu Kumar Yadav :- Learner Facilitator


3. Md Zafir Alam :- Learner Facilitator And Marketing Executive


4. Vivek Kumar :- Marketing Executive


INTRODUCTION OF KYP

राज्य सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम (KYP)

“ 7 प्रतिबध्दताओ ” में से एक हैं “ आर्थिक हल, युवाओ का बल “

इस कार्यक्रम में 15 से 28 वर्ष के सभी युवा जो 10वीं कक्षा उतीर्ण हैं,

वो सभी स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम का लाभ ले सकता हैं !


इस कार्यक्रम का लाभ इस प्रकार हैं


1. कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) :- बिहार सरकार द्वारा सभी स्टूडेंट्स को फ्री में BSC-IT, BSC-LS, BSC-SS की प्रशिक्षण दी जाती हैं!

2. स्वयं सहायता भता (SHA) :- जिसमे वैसे सभी स्टूडेंट्स जो 20 से 25 वर्ष के आयु के अंतर्गत आता हो जो इन्टर पास हो उन सभी स्टूडेंट्स को बिहार सरकार द्वारा 1000 रुपया का प्रत्येक महिना 2 साल तक स्वयं सहायता भता दिया जाता हैं !

3. बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड (BSCC) :- इसमें वैसे सभी स्टूडेंट्स जो इन्टर पास हो और आगे की पढाई जारी रखना चाहता हो वो सभी स्टूडेंट्स 4 लाख का स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकता हैं !


DETAILS OF KYP COURSE

  • यह कोर्स ई. लर्निंग द्वारा पढाया जाता हैं
  • इस कोर्स का अवधि तीन माह हैं
  • प्रत्येक दिन का अवधि 4 घंटा हैं
  • प्रत्येक दिन 2 सेशन पूरा किया जाता हैं
  • इस कोर्स में TOTAL SESSION 120 हैं

KYP में तीन SUBJECT हैं जो इस प्रकार हैं :-



1. BSC-IT :- BIHAR STATE CERTIFICATE IN INFORMATION TECHNOLOGY

2. BSC-LS :- BIHAR STATE CERTIFICATE IN LANGUAGE SKILL

3. BSC-SS :- BIHAR STATE CERTIFICATE IN SOFT SKILL



इन तीनो विषय में कुछ इस प्रकार सेशन दिए गये हैं

  • BSC-IT :- 60 SESSION
  • BSC-LS :- 40 SESSION
  • BSC-SS :- 20 SESSION


इस प्रकार सभी 120 सेशन हुए जो ERA BROWSER APPS पर पढ़ा जाता हैं  इसका DEVLOPMENT “ MKCL “ द्वारा किया गया हैं !


कुछ नोट्स

KYP    :- KUSHAL YUVA PROGRAME
SHA    :- SELF HELP AWARNENSE
BSCC  :- BIHAR STUDENTDS CREADIT CARD
ERA    :- ELEARNING REVOLUTION FOR ALL
MKCL :- MAHARASTRA KNOWLEDGE CORPORATION LIMITED
------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आप हमें Computer से जुडी किसी भी प्रकार की समस्‍या के लिये लिख सकते हैं, जिसके लिये आपको बस यह फार्म भरकर हमें सबमिट करना है, हम पूरी कोशिश करेगें की आपकी समस्‍या का समाधान शीघ्र कर दिया जाये, आपको ब्‍लाग के माध्‍यम से ही समस्‍या का समाधान दिया जायेगा, इसलिये ब्‍लाग को नियमित पढते रहिये, आप अपनी समस्‍या हमें हिन्‍दी या अग्रेजी में लिख सकते हैं।

Contact Us
Name     :- Avinash Kumar
Email ID :- patahikyp57@gmail.com

Post a Comment

0 Comments